Share Market Funda: आज स्टॉक मार्केट मैं दीवाली से पहले ही दीवाली देखने को मिली |बैंक के शेयरों मैं लक्ष्मी जी की विशेष कृपा हुई।

Share Market India



 आज लगातार दूसरे दिन भारतीय शेयर बाजार में भारी तेजी देखने को मिली। शेयर मार्केट केे निवेशकों की हो गई चांदी। निवेशकों की हो गई बल्ले बल्लेे। शेयर मार्केेट के निवेशक हो गए आज मालामाल। कल भी भारतीय शेयर बाजारों में काफी तेजी दर्ज की गई थी| कल के बाद आज पुनः  बैंकिंग शेयरों में भारी तेजी दर्ज की गई |बैंक के शेयर आज फिर मार्केट के लीडर बन  कर उभरे |आज stock market में   कारोबार की समाप्ति पर सेंसेक्स   1.27 percent बढ़कर 503. 55 अंक बढ़कर 40261.13पर व निफ़्टी 1.24%    की तेजी के साथ    144.35.  बढ़कर  11813.5 अंक पर व Bank Nifty 3.17%  की तेजी के साथ    790.3.  अंक बढ़कर    25682.80अंक पर बन्द हुआ |

Share market today


आज का दिन भारतीय शेयर बाजारों में बैंकों का ही दिन था |हर तरफ बैंकों के शेयरों का ही बोलबाला था, जलवा था | आगे भी भारतीय शेयर बाजारों में बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में तेजी देखी जा सकती है |कोरोना वायरस के कारण फ़ैली विश्व व्यापी महामारी के कारण देश के क ई Banks के शेयर 70% तक नीचे गिर गये थे मगर अब भारत में लाक डाऊन खु लने से आर्थिक गतिविधियां बड़ रही हैं जिनका सीधा फ़ायदा Banking Sactor को मिल रहा है banks के शेयरों में recovery आ रही है! जिसके कारण आगे भी Banks के शेयर में बढ़ोतरी जारी रहने की संभावना है |


Share bazar guide in hindi


अमेरिका में आज 3 नवंबर 2020 को राष्ट्रपति पद के चुनाव होने हैं, जिसमें रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार मौजूदा राष्ट्रपति श्री डॉनल्ड ट्रंप व डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन के बीच में कांटे की टक्कर है तथा कुछ ही वोटों से कोई भी उम्मीदवार इलेक्शन जीत सकता है| पूरे विश्व की निगाहें अमेरिका में हो रहे राष्ट्रपति चुनाव पर टिकी है |अगर इसमें कोई भी फेरबदल होता है तो पूरे विश्व के शेयर बाजारों में उथल-पुथल मत सकती है ,ऐसा भी हो सकता है की राष्ट्रपति पद के चुनावी नतीजे आने के बाद शेयर बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिले !#इसके उलट यह भी संभव है की शेयर मार्केट काफी तेजी से ऊपर जाए! यह सब वक्त के गर्भ में छिपा हुआ है जो कि आगामी कुछ दिनों के अंदर ही सामने आ जाएगा ,

 इसके अतिरिक्त विश्व के दो  देशों आर्मेनिया और अजरबैजान में चल रहे युद्ध पर भी दुनिया की निगाहें हैं|  इस युद्ध को चलते हुए लगभग 1 महीने से ज्यादा का समय हो चुका है व दोनों पक्षों का जान माल का इसमें भारी नुकसान हुआ है |रूस के राष्ट्रपति श्री व्लादिमीर पुतिन द्वारा दोनों पक्षों में समझौता भी करवाया गया था मगर वह समझौता टिकाऊ नहीं निकला व कुछ ही देर के  बाद दोनों ही पक्षों ने फिर से युद्ध शुरू कर दिया इसके बाद अमेरिका ने भी युद्धविराम करने की कोशिश की मगर वह भी  विफल रहे| आज भी  आर्मेनिया और अज़रबैजान में युद्ध हो रहा है !इस युद्ध में ट्रकी  भी  परोक्ष रूप से अज़रबैजान की मदद कर रहा है |


दूसरी ओर फ्रांस में आतंकवादी हमला हुआ है तथा आस्ट्रीया  में भी आतंकवादी हमला हुआ है जिसके कारण समूचे विश्व में चिंता की लहर है तथा  वाले दिनों में पूरे विश्व में शेयर बाजार प्रभावित हो सकते हैं! 


दूसरी तरफ इटली  ब्रिटेन आदि यूरोपीय देशों में कोरोना वायरस की दूसरी लहर आ चुकी है तथा कोरोला पीड़ितों की संख्या बढ़ते ही जा रही है तथा  मृत्यु दर भी दोबारा से बढ़ रही है ,जोकि भय पैदा कर रही है |जिसके कारण भी निकट भविष्य में अंतरराष्ट्रीय शेयर बाजारों में फिर से गिरावट आ सकती है |

Indian Share Market


जहां तक भारत का  का प्रश्न है तो यहां पर कोरोना  पीड़ितों की संख्या में गिरावट आ रही है तथा मृत्यु दर भी काफी कम हो गई है| कोरोना प्रभावित लोगों का रिकवरी रेट भी काफी अच्छा हो गया है ,इसके अतिरिक्त भारत सरकार द्वारा लगाए लॉकडाउन की पाबंदियों  को भी काफी हद तक हटा लिया गया है तथा कल कारखाने भी खोल दिए  गए हैं उनमें प्रोडक्शन पहले के स्तर पर आ पहुंचा है !जिसकी वजह से डिमांड में भी बढ़ोतरी हो रही है! ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी तेजी आ रही है .जीएसटी के कलेक्शन में भी बढ़ोतरी हुई है और यह पिछले वर्ष के इसी माह के जीएसटी से भी ज्यादा हो गया है जो कि सुखद है इसके अतिरिक्त इस बार मानसून भी अच्छा रहा है जिसकी वजह से कृषि उपज भी अच्छी रही है !किसानों के पास भी ज्यादा पैसा आया है !एक अन्य कारण देश से निर्यात में हो रही बढ़ोतरी भी है |विगत कई माह से देश में आयात की कमी थोड़ी है दर्ज की गई है तथा निर्यात में बढ़ोतरी हुई है |व्यापार घाटा कम   हुआ है,  देश का विदेशी मुद्रा भंडार आज तक के सबसे ऊंचे स्तर पर है|

 इन्हें कारणों से भारतीय शेयर बाजार में आगे भी तेजी रहने की संभावना है |अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में भले ही स्टॉक मार्केट में गिरावट आ जाए मगर भारतीय बाजारों अच्छे संकेतों के कारण तेजी रही रहने के ही आसार हैं |

आज स्टॉक मार्केट में बैंकों के शेयरों में फिर से अच्छी तेजी दर्ज की गई आज ICICI Bank ka share 6.32 percent की तेजी के साथ 443. 85 रु  मैं बंद हुआ जबकि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का   शेयर भी 5.27% की तेजी के साथ ₹204. 75 रु पर बंद हुआ ,एचडीएफसी 4.42% की तेजी के साथ 2130. 95 पर बंद हुआ जबकि 
 हिंडालको 5.27 percent Ki तेजी के साथ 179.75 रु पर बन्द हुआ |

कोई टिप्पणी नहीं: