share market sensex का आम निवेशक जिसको stock market की कुछ भी ज्यादा जानकारी नहीं होती और वह stock मार्केट के बारे में आमतौर पर अखबारों, टेलीविजन के माध्यम से तथा कुछ मैगजीन में स्टॉक मार्केट व शेयर मार्केट से संबंधित खबरों को पड़ता व देखता है। मगर उसको यह समझ में नहीं आता कि आखिर वह शेयर मार्केट में कैसे कारोबार करें?
वह निवेशक समझ नहीं पाता की शेयर मार्केट का फंडा क्या है?
Stock market funda क्या है?
कैसे वह भी अपने पास जमा पूंजी का कुछ हिस्सा शेयर बाजार में इन्वेस्ट करके अपनी रकम को कई गुना बना ले?
कैसे वह भी डियर बाजार | dear bajar के माध्यम से तथा उसमें कारोबार करके करोड़पति बन जाए ?
Stock market funda की जानकारी के अभाव में एक आम निवेशक चाह कर भी शेयर बाजार में कारोबार नहीं कर पाता है तथा वह अंदर ही अंदर घुटन महसूस करता है। निवेशक सोचता है की वह भी यह काम कर सकता था, मगर जानकारी के अभाव में वह यह काम नहीं कर पाया। वह भी शेयर बाजार में ट्रेडिंग करना चाहता था, लेकिन जानकारी के अभाव में ट्रेडिंग नहीं कर पाया। वह भी सेंसेक्स , निफ़्टी ,Nifty midcap, निफ़्टी स्मॉल कैप, निफ़्टी बैंकिंग आदि के बारे में जानना चाहता था, मगर किसी ने उसको बताया ही नहीं। वह भी Index के बारे में जानना चाहता था मगर नहीं जान पाया।वह भी स्टॉक मार्केट के बारे में जानना चाहता था मगर नहीं जान पाया। Market Funda तथा Fund Ka Funda हर निवेशक को समझना चाहिए।
आज हम Share Market Funda | शेयर मार्केट फंडा के माध्यम से ऐसे निवेशको को कुछ महत्वपूर्ण
Share market tips in Hindi में दे रहे हैं ।
स्टॉक मार्केट में निवेश कैसे करें | how to invest in stock market
शेयर मार्केट में निवेश करने के इच्छुक निवेशकों को हम शेयर मार्केट गाइड इन हिंदी के माध्यम से कुछ शेयर मार्केट टिप्स दे रहे हैं ।
निवेशक को कोई भी निवेश करने से पहले market funda तथा fund ka funda समझ लेंना चाहिए।
Demeat Account | डिमैट अकाउंट
सर्वप्रथम स्टॉक मार्केट में काम करने के लिए सबसे पहले चीज की जो जरूरत होती है वह है डिमैट अकाउंट।
शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने के लिए तथा अपना पैसा इन्वेस्ट करने के लिए डिमैट अकाउंट का होना सबसे ज्यादा जरूरी है। डिमैट अकाउंट में ही आपके लिए हुए विभिन्न कंपनियों के स्टॉक्स रखे जाते हैं , जैसे आपका बैंक में बचत खाता होता है जिसमें आप अपना पैसा रखते हैं तथा निकालते हैं ,वैसे ही एक Demate account होता है, जिसमें आप अपने लिए हुए विभिन्न कंपनियों के स्टॉक्स रखते हैं।
Demate Account कहाँ व कैसे खोले ?
सेंसेक्स शेयर मार्केट में एक आम निवेशक के सामने सबसे बड़ी समस्या यह आती है कि वह अपना डिमैट अकाउंट कहां पर खोलें ?
Share Market India में आखिर यह डीमैट अकाउंट कहां पर खोले जाते हैं?
हम आपको बताते हैं की डिमैट अकाउंट कुछ बैंकों में भी खोले जाते हैं ,जैसे भारतीय स्टेट बैंक ,पंजाब नेशनल बैंक ,एचडीएफसी बैंक ,आई सी आई सी आई बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक आदि में भी कोई भी व्यस्क व्यक्ति वैध कागजातों के साथ जाकर अपना डिमैट अकाउंट खुलवा सकता है।
इसके अतिरिक्त कुछ प्राइवेट कंपनियां जैसे बजाज कैपिटल, ग्लोब ,जीरोधा आदि के माध्यम से भी डिमैट अकाउंट खुल जाते हैं। आजकल तो मोबाइल में भी कुछ apps आ रहे हैं जिनके माध्यम से डिमैट अकाउंट घर बैठे ही ऑनलाइन खोले जा सकते हैं । इन एप्स में Groww app तथा कुवेरा एप्स प्रमुख है।
डिमैट अकाउंट के लिए आपके पास आधार कार्ड होना तथा पैन कार्ड होना भी बहुत जरूरी होता है। इसके साथ ही आपके फोटो भी लगते हैं ।आपके पास किसी बैंक में अकाउंट होना भी जरूरी होता है।अगर आपके पास स्टेट बैंक आफ इंडिया में बचत खाता है तो आप एसबीआई योनो ऐप के माध्यम से भी घर बैठे ही डिमैट अकाउंट खोल सकते हैं तथा अपने शेयर बाजार में ट्रेडिंग का काम शुरू कर सकते हैं ।
इसके साथ ही कुछ प्राइवेट कंपनियां भी डिमैट अकाउंट खोलती हैं l
जैसे जीरोधा ,कुवेरा ,ग्लोब इंटरनेशनल , बजाज कैपिटलआदि कंपनियां भी डिमैट अकाउंट खोलती है तथा आम आदमियों को भी शेयर मार्केट में काम करने का अवसर उपलब्ध करवाते हैं ।
डिमैट अकाउंट बैंक अकाउंट की तरह होता है जिसमें आपके खरीदे हुए स्टॉक्स रखे जाते हैं।
कहां पर डिमैट अकाउंट खोलना ज्यादा अच्छा है?
वैसे तो कई प्राइवेट कंपनियां भी शेयर मार्केट का काम मैं संलग्न है तथा वह आम निवेशकों को भी अपने यहां पर डिमैट अकाउंट खोलने की सुविधा देती है, लेकिन हर कंपनी के अपने अपने नियम होते हैं।
वह निवेशकों से कारोबार के बदले में शुल्क लेते हैं। कई कंपनियां में बैंक डिमैट अकाउंट खोलने के लिए अलग-अलग charge भी लेते हैं। एक आम व्यक्ति को अपना डिमैट अकाउंट खोलने से पहले विभिन्न बैंकों तथा विभिन्न कंपनियों के चार्ज के बारे में विस्तार से अध्ययन करना चाहिए।
जो उनको अच्छा लगे तथा जिसमें उनको फ़ायदा महसूस हो वहीं पर उनको अपना डिमैट अकाउंट खुलवाना चाहिए। आजकल जीरोधा trading account ,demat account खोलने में कॉफी आगे आ रहा है। इसके अतिरिक्त एक अन्य बिंदु पर भी नजर रखनी चाहिए। विभिन्न कंपनियां में बैंक अपने खाताधारकों से ट्रेडिंग के नाम पर अलग-अलग शुल्क वसूल करते हैं। कुछ charge तो दिखाई देते हैं कुछ Hidden charges भी होते हैं। आम व्यक्ति को इसके बारे में सचेत रहना चाहिए तथा उसको विभिन्न कंपनियों व बैंकों के चार्ज के बारे में तुलनात्मक अध्ययन करना चाहिए ,उसके उपरांत ही उसको डिमैट अकाउंट खुलवाना चाहिए।
शेयर मार्केट में निवेश कैसे करें | how to invest in share market
डिमैट अकाउंट खोलने के बाद एक आम निवेशक के मन में यह बात आती है कि वह अपने खून पसीने से कमाई हुई पूंजी को शेयर बाजार में निवेश कैसे करें | how to invest in share market
जिससे उसको ज्यादा से ज्यादा रिटर्न प्राप्त हो तथा उसको नुकसान होने की संभावना कम से कम हो। निवेशक को यह जानना आवश्यक हो जाता है की शेयर मार्केट का फंडा क्या है?
उसके लिए आम निवेशक को कभी भी अपने पैसे को इकट्ठा शेयर बाजार में निवेश नहीं करना चाहिए, अपितु सर्वप्रथम उसको अपने इन्वेस्ट करने लायक पूंजी का 25 परसेंट ही शेयर बाजार में निवेश करना चाहिए । जब कभी भी शेयर बाजार में उसको 25 पर्सेंट गिरावट दिखाई दे तो उसको 25 परसेंट अपनी पूंजी फिर से निवेश कर देनी चाहिए तथा फिर धीरज रखना चाहिए।
फिर जब कभी भी उसको बाजार में फिर 25%गिरावट दिखाई दे तो उसको फिर से 25 पर्सेंट पूंजी शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर देनी चाहिए , फिर से शेयर बाजार में गिरावट का इंतजार करना चाहिए ,जब मार्केट फ़िर गिर जाए उसको अपने invest करने लायक बची हुई पूंजी को भी शेयर बाजार में निवेश कर देना चाहिए। Stock market funda तथा Fund Ka Funda हर निवेशक को समझना चाहिए।
शेयर बाजार में पैसे कैसे कमाये | शेयर मार्केट में पैसे कैसे कमाए
हम अपने वेबसाइट Share Market Funda के माध्यम से अक्सर स्टॉक मार्केट की जानकारी देते रहते हैं । आज हम बताएंगे की एक आम निवेशक के जानकारी के अभाव में शेयर बाजार में पैसे डूबने की संभावना बहुत ज्यादा होती है। निवेशक को यह पता नहीं होता कि वह शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाए। एक निवेशक को स्टॉक मार्केट में long term नजरिए से ही एंट्री करनी चाहिए। उसको अपने लिए हुए शेयर पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए । Investor को अपने खरीदे गए शेयर की फेयर वैल्यू भी पता होनी चाहिए।
निवेशक को मार्केट सेंटीमेंट का भी ध्यान रहना चाहिए । उसको नीति निर्माता की घोषणाओं का भी ध्यान रखना चाहिए। स्टॉक मार्केट के ऑपरेटर की गतिविधियों पर भी गहरी नजर रखनी चाहिए। उसको ट्रेडर्स द्वारा की जा खरीददारी तथा ट्रेडर्स बिकवाली पर भी ध्यान रखना चाहिए, उसको खरीदें जाने वाले शेयर की , कंपनी द्वारा बनाए जा रहे प्रोडक्ट की पब्लिक डिमांड के बारे में भी पता होना चाहिए । उसको स्टॉक की सही वैल्यूएशन का भी पता होना चाहिए ,उसको स्टॉक मार्केट में करेक्शन आने पर possible steps उठाने चाहिए तथा उसको मार्केट के मूवमेंट पर नजर रखनी चाहिए । निवेशक को अपनी पूंजी को निवेश के लिए एसआईपी मॉडल को अपनाना चाहिए ।निवेशक को हमेशा ध्यान रखना चाहिए की वह एक बुल मार्केट में है।
उचित प्रॉफिट मिलने पर मुनाफा बुक कर लेना चाहिए । आम निवेशक को जब भी अपने खरीदे हुए शेयर पर 15 परसेंट से अधिक प्रॉफिट प्राप्त हो रहा हो तो उसको उस शेयर को बेचकर Profit Book कर लेना ही सबसे अच्छा विकल्प होता है , यही समझदारी कहलाती है। जो निवेशक इस सिद्धांत पर चलता है वही शेयर बाजार से पैसे कमाने में कामयाब हो पाता है। किसी भी निवेशक को किसी भी शेयर से लगाव कभी नहीं करना चाहिए अपितु उसको यह मानना चाहिए की उसको इससे पैसे कमाने है।
स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले किसी को क्या सावधानी रखनी चाहिए?
शेयर मे निवेश कैसे करें
हर नये निवेशक के सामने यह समस्या होती है ,उलझन होती है की वह अपने पूंजी को किस कंपनी के शेयर में लगाए जिससे उसको ज्यादा से ज्यादा फायदा हो और उसके पैसे के डूबने का खतरा बहुत कम हो। शेयर बाजार की भविष्यवाणी करना किसी के लिए भी संभव नहींं है। किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले उस कंपनी के शेयर खरीदने से पहले निवेशक को बहुत सावधान रहने की जरूरत होती है। हर निवेशक को पहले उस कंपनी के बारे में विस्तार से जानना चाहिए ,उसके ऊपर सर्च करनी चाहिए। निवेशक को कंपनियों का फंडामेंटल एनालिसिस तथा टेक्निकल एनालिसिस करना चाहिए ,उसको कंपनी की इंट्रिसिक वैल्यू का भी पता होना चाहिए। निवेशक को कंपनी की बैलेंस शीट को भी देखना चाहिए। निवेशक को कंपनी द्वारा अपने शेयर्स पर दिए जाने वाले डिविडेंड व Bonus share का भी पता होना चाहिए, इसके अतिरिक्त अगर उसका शेयर पूर्व में स्प्लिट हुआ है तो उसकी भी जानकारी होनी चाहिए। निवेशक को चार्ट पेटर्न्स की भी स्टडी करने चाहिए, उसको कंपनी के सेंसेक्स तथा निफ़्टी में हो रहे ट्रेड के वॉल्यूम भी पता होना चाहिए। उसको केवल कंपनी के नाम के ग्लैमर में आकर अपना निवेश नहीं करना चाहिए । स्टॉक मार्किट के नये निवेशको को ब्लू चिप स्टॉक्स में ज्यादा निवेश करना चाहिए तथा कुछ अच्छे पेनी स्टॉक्स भी खरीदने चाहिए । निवेशक को कंपनी की मार्केट कैपिटलाइजेशन की भी जानकारी होने चाहिए। कंपनी के कारोबार का पता होना चाहिए, उसका पिछला इतिहास जानना चाहिए|। उसका आय तथा व्यय पता होना चाहिए ,कंपनी की कमाई का पता होना चाहिए तथा उसके भविष्य में होने वाले कारोबार में वृद्धि का अंदेशा भी पता होना चाहिए। एक नये निवेशक को कोशिश करनी चाहिए की वह सेंसेक्स और निफ्टी की टॉप फिफ्टी कंपनियों के शेयरों में ही निवेश करें। इसके अतिरिक्त share market ka Badshah यानी कि सेंसेक्स और निफ्टी मे लिस्टेड top की कंपनी में निवेश करना चाहिए इससे उसके जोखिम की मात्रा काफी कम हो जाती है तथा उसके निवेश पर अच्छे रिटर्न की संभावना भी बढ़ जाती है। निवेशक को यह जानना आवश्यक होता है की स्टॉक मार्केट में पैसा कैसे कमाए।
म्यूच्यूअल फंड हाउस के माध्यम से शेयर मार्केट में निवेश
नये निवेशक के लिए जिसको की स्टॉक मार्केट की ज्यादा जानकारी नहीं होती उनके लिए उनके लिए mutual fund sahi hai ,ऐसे निवेशक को खतरों से बचने के लिए शेयर बाजार में किसी भी कंपनी के शेयर सीधे तौर पर खरीदने से बचना चाहिए। अपितु उसको कोशिश करनी चाहिए वह किसी अच्छे म्यूच्यूअल फंड हाउस की किसी अच्छी स्कीम में अपना पैसा निवेश करें| इससे उसको काफी अच्छा रिटर्न मिल जाता है। नए निवेशक के लिए mutual fund sahi hai. हर म्यूच्यूअल फंड हाउस अपने अलग-अलग स्कीमों के लिए अलग-अलग फंड मैनेजर रखते हैं। इन फंड मैनेजर के अंडर में एक पूरी टीम काम करती है, वह सभी लोग स्टॉक मार्केट के विशेषज्ञ होते हैं तथा इन्हें शेयर बाजार में लिस्टेड लगभग सभी कंपनिओं की जानकारी होती है। यह फंड मैनेजर शेयर मार्केट में अपनी गहरी नजर रखता है तथा उसी के हिसाब से अपने पोर्टफोलियो में विभिन्न कंपनियों के शेयरों की खरीद व बिक्री करता रहता है। इसका पूरा प्रयास रहता है की वह अपने निवेशकों को ज्यादा से ज्यादा रिटर्न कमा कर दें। हर mutual fund house अपने निवेशको से इसके लिए कुछ फीस भी चार्ज करते हैं।
Stock market के निवेशकों को अपने choice मैं कुछ अच्छे विदेशी स्टॉक्स तथा इंटरनेशनल फंड भी रखनी चाहिए , इससे उसका पोर्टफोलियो बेहतरीन बन जाता है। उसको विदेशी इक्विटी निवेश सेअल्फाबेट, अमेजॉन, एप्पल ,नेटफ्लिक्स, फेसबुक ,टेस्ला ,अलीबाबा जैसी विश्व विख्यात कंपनियों में हिस्सेदारी प्राप्त हो जाती है। शेयर बाजार के निवेशकों को हमेशा डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो रखना चाहिए इससे उनकी रिस्क लेनेे का जोखिम थोड़ा कम हो जाता है।
कई भारतीय म्यूच्यूअल फंड हाउस विदेशी इक्विटी निवेश ,ग्लोबल डायवर्सिफाइड फंड, इंटरनेशनल इक्विटी फंड ,यूएस बेस fund, एस एंड पी- 500 , Nasdaq -100 पर आधारित फंड उपलब्ध करवाते हैं । वर्तमान में भारतीय फंड कंपनियों के पास लगभग 50 इंटरनेशनल फंड उपलब्ध है, जिसमें कुछ डायवर्सिफाइड फंड है । इन फंडों ने पूर्व में बेहतर रिटर्न अपने निवेशकों को दिये हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें